-पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन मंत्री ने
की कानून व्यवस्था एवं बाढ़ की समीक्षा
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। विकास भवन सभागार में पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन उप्र/प्रभारी
मंत्री धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं बाढ़ की
समीक्षा बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी मंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का पौधा भेंट कर स्वागत किया गया।
कानून व्यवस्था एवं बाढ़ की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि बाढ़ क्षेत्र में राहत
सामग्री का वितरण, बाढ़ के
बाद मौसम साफ होने पर फसलों का सर्वे कराकर हुए नुकसान
मुआवजा कार्यवाही की जाए। संबंधित क्षेत्र में बांध निर्माण, क्षतिग्रस्त मार्गों का
चिन्हांकन कर ठीक कराने की कार्यवाही की जाए। विद्युत विभाग को निर्देशित किया
गया कि बरसात के कारण विद्युत तार, ट्रांसफार्मर आदि क्षतिग्रस्त हुए है उनको तत्काल ठीक किया जाए।
ट्रिपिंग की समस्या को दुरूस्त करें और शहर में 24 घंटे बिजली का आपूर्ति
सुनिश्चित की जाए। कहा कि 17 सितम्बर से
02 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा चलेगा। अधिकारियों को निर्देशित किया
गया कि सेवा पखवाड़ा अभियान पर पूर्णतः फोकस करते हुए स्वास्थ्य कैम्प, स्वच्छता कार्यक्रम को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों
में आयोजित किए जाए। मलिन बस्तियों में
स्वच्छता अभियान एवं स्वास्थ्य कैम्प विशेष रूप से लगाए जाए। कहा कि बरसात के बाद संक्रामक रोगों में में वृद्धि
हो जाती है, स्वास्थ्य विभाग इस पर फोकस करते हुए संबंधित क्षेत्र में कैम्प लगाकर जांच, उपचार
सुनिश्चित करें।
प्रदेश को विकसित बनाने में मेरठ की अहम भूमिका
मंत्री ने कहा, प्रदेश को विकसित राज्य बनाने में मेरठ की महत्वपूर्ण भूमिका
होगी, इसलिए मेरठ का सम्पूर्ण
विकास जरूरी है, निर्देशित किया कि जनपद
स्तर पर योजनाओं को मिशन मोड में लागू किया जाए। वर्ष
2024-25 में योजनाओं व निर्माण कार्यों में आवंटित बजट का
दिसम्बर 2025 तक 80 प्रतिशत व्यय कर लिया जाए। जिलाधिकारी को
निर्देशित किया गया कि समय-समय पर इसकी समीक्षा की जाए। मेरठ
में औद्योगिक पार्क पीपी मॉडल को बढ़ावा देना, मजबूत स्थानीय निकाय और
पंचायत चुनाव की तैयारियों में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जीएसटी स्लैब कम करके समाज के वर्ग को अच्छी सौगात दी
प्रेसवार्ता करते हुए मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा जीएसटी स्लैब को कम
करते हुए समाज के प्रत्येक वर्ग को अच्छी सौगात दी है। इससे
गरीबों, किसानों, मजदूरों, व्यापारियों सहित
प्रत्येक वर्ग को लाभ मिलेगा। नए जीएसटी स्लैब में जीवन
रक्षक दवा पर कोई कर नहीं है। स्वास्थ्य बीमा और जीवन बीमा पर जीएसटी समाप्त कर दी
गई है। कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत दुनिया में तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने देश का मान और स्वाभिमान बढ़ाने का काम किया है।
बैठक में ये रहे मौजूद
इस अवसर पर राज्यमंत्री ऊर्जा सोमेन्द्र तोमर, राज्यमंत्री जलशक्ति
विभाग दिनेश खटीक, महापौर हरिकान्त
अहलुवालिया, जिला पंचायत अध्यक्ष
गौरव चौधरी, एमएलसी धर्मेन्द्र
भारद्वाज, महानगर अध्यक्ष विवेक
रस्तौगी, जिलाध्यक्ष शिव कुमार
राणा, जिलाधिकारी डा. वीके
सिंह, एसएसपी विपिन ताडा, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, सीडीओ नूपुर गोयल, सीएमओ डा. अशोक
कटारिया, अपर जिलाधिकारी वित्त
सूर्य कान्त त्रिपाठी, उप निदेशक कृषि नीलेश
चौरसिया, पीडीडीआरडीए सुनील
कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी
सुमित कुमार, जिला कृषि अधिकारी
राजीव कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा
अधिकारी डा. संदीप कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment