नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सर छोटू राम इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय) के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग ने निदेशक प्रो. (डॉ.) नीरज सिंघल के मार्गदर्शन में शैक्षिक भ्रमण (Educational Tour 2025) का आयोजन किया।
पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कॉलेज, खरखौदा के प्राचार्य, शिक्षकगण और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। ईसी सेमिनार हॉल में हुए कार्यक्रम में डॉ. निधि चौहान ने संचालन किया और विद्यार्थियों को विभिन्न प्रयोगशालाओं व विभागों का अवलोकन कराया गया। छात्रों ने आधुनिक तकनीकी उपकरणों, शोध कार्यों और विश्वविद्यालय शिक्षा को समझा। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
No comments:
Post a Comment