नित्य संदेश ब्यूरो
सरधना। थाना क्षेत्र के मोहल्ला ईदगाह रोड नई बस्ती निवासी नासिर पुत्र उमरद्दीन ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी व सात वर्षीय पुत्र को मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी जान मोहम्मद पुत्र मेहरद्दीन बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया।
पीड़ित के अनुसार, मंगलवार (09 सितम्बर) दोपहर करीब तीन बजे उसकी पत्नी शहनाज अपने सात वर्षीय पुत्र शाहनूर के साथ अचानक घर से गायब हो गई। साथ ही घर में रखे तीस हजार रुपये नकद, सोने की अंगूठी व चैन, चाँदी की चैन, तगड़ी, सैम्मिल और बिछुए भी ले गई। शाम को मजदूरी से लौटने पर नासिर ने घर का सामान बिखरा पाया। आस-पास पता करने पर जान मोहम्मद की माता ने बताया कि उसका बेटा ही महिला व बच्चे को अपने साथ ले गया है। नासिर ने पत्नी और जान मोहम्मद के मोबाइल नंबरों पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ और बाद में दोनों नंबर स्विच ऑफ हो गए।
पीड़ित ने पुलिस से पत्नी और पुत्र को सकुशल बरामद कराए जाने तथा नकदी व जेवरात की बरामदगी की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
No comments:
Post a Comment