Sunday, September 7, 2025

लूट के बाद 62 साल के बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या

 


-कमरे में सो रही बहू और बेटी सुबह दुपट्टे से चारपाई से बंधे मिले

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। थाना भावनपुर क्षेत्र के स्याल गांव में एक स्वर्णकार की बदमाशों ने लूट के बाद घर में हत्या कर दी मृतक चारपाई से बंधा मिला। शोर मचाने पर पहुंचे रिटायर्ड फौजी ने किसी तरह खून से लपपथ स्वर्णकार को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी है। मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।


स्याल निवासी तेजपाल किसान थे और ब्याज पर पैसे देने का काम करते थे। परिवार में 3 बेटे और 2 बेटियां हैं। बड़े बेटे सोनू की दो साल पहले हार्टअटैक से मौत हो चुकी है। अब घर में विधवा बहू शीतल, एक बेटा राहुल, उसकी पत्नी आरती और उसके तीन बच्चे साथ रहते हैं। शनिवार रात तेजपाल घर की बैठक में खाट पर सो रहे थे। अंदर के कमरे में उसके बड़े बेटे की विधवा बहू शीतल, छोटी बेटी गुंजन और एक पोती सो रहे थे। इस कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। तेजपाल की पत्नी सरोज अपनी पोती नैंसी और पोते कुक्कू को लेकर मुरादनगर गणेश विसर्जन में गई थी। वहां विसर्जन के बाद ये तीनों लोग रात को तेजपाल की बड़ी बेटी के घर में रुक गए।



परिजनों को सुबह घटना का चला पता

सुबह लगभग चार से पांच बजे के आस-पास तेजपाल की चीख सुनाई दी। पड़ोसी ने बताया, वह जानवरों को चारा दे रहा था। चीख सुनकर तेजपाल के घर की ओर गया। मुख्य दरवाजा खोलने की कोशिश की, वो बंद था, दरवाजा खटखटाया, तो नहीं खुला। इसी बीच बहू शीतल और बेटी भी अपने कमरे से बाहर आए। बुजुर्ग की हालत देख बहू ने भी शोर मचाया, लेकिन अंदर से गेट में ताला लगा होने व चाबी न मिलने से गेट नहीं खुला।


ईंट से ताला तोड़कर खोला गया गेट

इसके बाद एक पड़ोसी दूसरे के घर से अंदर गया और ईंट से ताला तोड़कर गेट खोला, जिसके बाद सभी ने देखा सामने तेजपाल खाट पर बंधे पड़े है। उसके पैर चारपाई से बांधे थे और दोनों हाथों दुपट्टे से चारपाई से बंधे थे। उस समय तेजपाल की सांस फूल रही थी, बोल नहीं पा रहे थे और पेट पर तीन जगह, पैरों पर हाथों पर पिटाई के निशान थे। शरीर अकड़ा हुआ था। लोगों ने सीपीआर देकर उनको अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि घटना के समय कमरों में कीमती सामान बिखरा पड़ा था। अलमारियां खुली हुई थीं और कपड़े-गहने इधर-उधर फेंके हुए थे।



लूट के इरादे से की गयी बुजुर्ग की हत्या

परिजनों का आरोप है कि चोरों ने लूट के इरादे से तेजपाल की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि मामले में पुरानी रंजिश और ब्याज के लेन-देन का एंगल और प्रेम-प्रसंग के मामले को भी जांच में शामिल किया जा रहा है। परिवार से अलग रहने वाले तेजपाल के छोटे बेटे राहुल ने बताया कि रात 9:30 बजे मैंने अपने पिता को फोन किया था। मैंने उनसे कहा कि मैं आपके पास आ जाऊं। तो बोले, तू क्या करेगा? रात की बात है, तू अपने पत्नी बच्चों के साथ रह। सुबह जगे तो उनकी मौत की सूचना मिली।


ब्याज पर पैसे देने का काम करता था बुजुर्ग

मृतक के परिजनों ने बताया कि बुजुर्ग गांव में ब्याज पर पैसे देने का काम करते थे। परिजनों से पूछताछ में गांव में कुछ रंजिश की बात सामने आई है, जिसको भी चेक किया जा रहा है। परिजनों से तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


बोले अधिकारी

एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि थाना भावनपुर निवासी एक बुजुर्ग के घर में चोरी हुई है। उसे बांधकर चोर फरार हो गए हैं। उनका दो कमरों का घर है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को अस्पताल भेजा था, जहां उनको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस जांच में जुटी है।

No comments:

Post a Comment