Wednesday, September 10, 2025

30 दिवसीय सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट वर्कशॉप का सर्टिफिकेट कार्यक्रम


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम के करियर काउंसलिंग एवं रोजगार प्रकोष्ठ व उन्नति फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में एक 30 दिवसीय सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट वर्कशॉप का सर्टिफिकेट कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।

उन्नति फाउंडेशन के अमनदीप वर्मा, प्रतीक कुमार एवं चंचल पांडे उपस्थित रहे। उन्होंने छात्राओं को कार्यक्रम से संबंधित जानकारियां प्रदान की तथा सॉफ्ट स्किल के महत्व के बारे में बताया। प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने छात्राओं को कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर भारती शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में रोजगार प्रकोष्ठ की प्रभारी प्रो. भारती दीक्षित, प्रो. एसपी राणा, प्रो. आरसी सिंह, प्रो. सुधा रानी सिंह, प्रो. मंजू रानी, डॉ. नेहा सिंह एवं डॉ. रिचा राणा आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment