Breaking

Your Ads Here

Wednesday, September 10, 2025

ग्रोथ चार्ट से सम्बन्धित 10 दिवसीय अध्ययन का हुआ समापन


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। हीराबाई कोवासजी जहांगीर चिकित्सा अनुसंधान संस्थान पुणे द्वारा मेडिकल कालेज के बाल रोग विभाग के माध्यम से 10 दिवसीय ग्रोथ चार्ट अध्ययन का समापन बुधवार को किया गया। अध्ययन में 05 से 17 वर्ष तक आयुवर्ग के नर्सरी से बारहवीं कक्षा तक के लगभग 4000 बच्चों को सम्मिलित किया गया। 

अध्ययन कार्यक्रम का प्रारम्भ एवं संचालन डा. विजय जायसवाल (मुख्य अन्वेंषक, मेडिकल कालेज, मेरठ) द्वारा एक सितम्बर को प्रारम्भ किया गया, जिसमें उनके द्वारा बच्चों में लम्बाई, वजन एवं सिर की गोलाई से सम्बन्धित अध्ययन को सम्मिलित करते हुए उनके शरीरिक विकास में अनुपातिक अन्तर या असमानताओं की तुलना की गयी। डा. अनुपमा वर्मा (विभागाध्यक्ष बालरोग विभाग, मेडिकल कालेज, मेरठ) द्वारा ग्रोथ चार्ट के फायदों के बारे में विस्तार से बताया गया। डा. आरसी गुप्ता (प्राचार्य, मेडिकल कालेज मेरठ) ने बाल रोग विभाग के इस अध्ययन को चिकित्सीय क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि बताई। कार्यक्रम में डा. रूबिना, प्रांजलि, डा. तुबा कमर, डा. नितेश, डा. नितिश, डा. विभुति, दीपक आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here