रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। नगर पंचायत के वार्ड नंबर-एक की सभासद बरखा जाटव को राज्यपाल के आदेश पर राज्य सरकार ने पदमुक्त किया था। चुनाव की तारीखों की घोषणा भी हो गई थी, मगर बरखा जाटव ने कोर्ट की शरण ली।
हाईकोर्ट इलाहाबाद की लखनऊ बेंच ने बरखा जाटव की सभासदी बहाल करते हुए स्टे
ऑर्डर जारी कर दिया। जिससे वार्ड नंबर एक के लोगों में खुशी
की लहर है। बरखा जाटव के पति संदीप जाटव ने कहा, विरोधियों
ने झूठे तथ्यों के आधार पर उसकी पत्नी की सभासदी प्रदेश
सरकार से हटवाई थी, मगर देश में अब भी कानून पर विश्वास है। हमें
न्याय मिला है। नौशाद सैफी, विष्णु जाटव, गौतम कुमार आदि सहित ने बधाई दी।
No comments:
Post a Comment