Thursday, August 14, 2025

झोलाछाप और अवैध रूप से चल रहे हॉस्पिटलों पर सीएमओ का एक्शन

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अस्पतालों के खिलाफ बढ़ती शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जुलाई में कुल 31 झोलाछाप और अवैध रूप से चल रहे हॉस्पिटल, पैथ लैब, अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर कार्रवाई की गई है। जिनमें सभी पर अलग-अलग रूप से सख्ती की गई। तीन झोलाछाप डॉक्टरों पर एफआईआर भी की गई है।


शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 26 को नोटिस दिए गए हैं। इनमें से 4 को निलंबित किया गया है। इसके साथ-साथ तीन झोलाछाप डॉक्टरों पर एफआईआर भी की गई है। जिनको नोटिस भेजे गए है। उनमें कुछ डॉक्टर भी हैं, कुछ हॉस्पिटल और पैथ लैब शामिल है।


इन्हें भेजे गए नोटिस

अंजनी हॉस्पिटल, सुधा हॉस्पिटल, सरस्वती हॉस्पिटल, महर्षि हॉस्पिटल, मेडविन हॉस्पिटल, डीएएनएस हॉस्पिटल, इमरती देवी हॉस्पिटल, हयात हॉस्पिटल, महामृत्युजय हॉस्पिटल, नेशनल हॉस्पिटल।


इन झोलाछाप पर की गई कार्रवाई

इसके अलावा झोलाछाप डॉ. दानिश शिफा चैरिटेबल ट्रस्ट, हकीम रज्जू पहलवान, डॉ. तनवीर, डॉ. विपिन कुमार, हाजी अब्दुल रहीम, जयपाल सिंह वर्मा, धर्मेंद्र वेदपाल, नौद लिसाड़ी, फैज पुर्वा महावीर, विनोद कुमार, एमडी अहमद, राशिद मलिक डॉ. कैलाश परतापुर, डॉ. फैज क्लिनिक पर भी कार्रवाई की गई है।

No comments:

Post a Comment