Wednesday, August 6, 2025

"ऑपरेशन सिंदूर और तिरंगा राखी बनाकर बहनों के सिंदूर की हिफाजत करने वाले सैनिकों को किया नमन"


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के तत्वाधान में ललित कला विभाग के संयुक्त तत्वाधान में हर घर तिरंगा अभियान 2025 के अंतर्गत ललित कला विभाग में "तिरंगा राखी प्रतियोगिता" का वृहद स्तर पर शानदार आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने अपने हाथों से सुंदर-सुंदर देशभक्ति पर आधारित राखिया बनाकर तिरंगे को नमन किया। किरण टिक्की ,सितारा, गोटा ,किरण, लेस, रंगों से रंग बिरंगी राखियां तैयार कर राखियों के द्वारा देशभक्ति की भावना को जाग्रत किया। 

प्रोफेसर अल्का तिवारी ललित कला विभाग समन्वयक ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर ललित कला विभाग के विद्यार्थियों ने हमारे वीर जवानों के लिए ये राखियाँ बनाई है जो भारतीय जवानों से लेकर हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को भारतीय डाक के द्वारा भेजी जाएँगी। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के इस त्यौहार को हम अपने घरों में मना सके इसके लिए देश की सुरक्षा में लगे सैनिकों का आभार व्यक्त करना चाहिए सही मायने में राखी के हकदार हमारे सैनिक है हमारी सिंदूर की हिफाजत करने वाले हमारे सैनिकों को शत-शत नमन। इस तिरंगा राखी प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं में देशभक्ति की भावना को जागृत करना, भारतीय तिरंगे के महत्व को समझाना तथा रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना है। प्रतियोगिता में 60 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया

तिरंगा राखी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ऑपरेशन सिंदूर थीम पर बनाई गई राखी ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान खुशी और दीप्ति ने तथा तृतीय स्थान सृष्टि ने प्राप्त किया सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन दीपांजलि, कृतिका शिप्रा शर्मा किसिंग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया कार्यक्रम के आयोजन में डॉ॰ पूर्णिमा वशिष्ठ डॉ॰ शालिनी धामा का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment