Friday, August 15, 2025

रूपा जूनियर हाई स्कूल में प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन


सुहैल खान 
नित्य संदेश, मुज़फ्फ़रनगर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आर.के. सोशल वेलफेयर ट्रस्ट एवं ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से कृष्णापुरी स्थित रूपा जूनियर हाई स्कूल में “हम सब एक हैं – एक भारत महान भारत” विषय पर ड्राइंग प्रतियोगिता एवं “मेरा भारत, मेरा गर्व” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। मुख्य अतिथि के रूप में मस्जिद गुलजार के इमाम-ए-खतीब मौलाना मोहम्मद अहमद, आर.के. ट्रस्ट के सदर हाजी सरफ़राज, ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसाइटी से मोहम्मद शावेज़ एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य अमीर आलम मौजूद रहे।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल, ट्रॉफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अमीर आलम को भी संस्था की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मोहम्मद शावेज़ द्वारा एक क्विज प्रतियोगिता भी कराई गई, जिसमें सही उत्तर देने वाले तीन बच्चों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों ने अपने विचार साझा करते हुए बच्चों के उत्साह और प्रतिभा की सराहना की।

No comments:

Post a Comment