Monday, August 4, 2025

तीन दिनों से लगातार बारिश होने के कारण सड़कों का बुरा हाल


नित्य संदेश ब्यूरो 
मवाना। तीन दिनों से लगातार बारिश होने से गड्ढे और जलभराव होने से सड़कों का बुरा हाल हो चुका है, जिसके चलते आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है, दूसरी ओर देखा जाए तो नगर में थाने की ओर की सड़कों पर जलभराव हो जाता है। जिसे आम नागरिकों को चलने परेशानी उठानी पड़ती है। इस दौरान तहसील रोड पर चल रहे डिवाइडर निर्माण के कार्य से नगर में जगह जगह जाम की समस्याएं बनी रहती है। जबकि तहसील पर सभी अधिकारी होकर जाते है। तहसील मार्ग पर सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी है। वहां आने जाने वाली एंबुलेंस में मरीजों को परेशानी उठानी पड़ती है।

No comments:

Post a Comment