मोहम्मद अली चौहान
नित्य संदेश, सरूरपुर। शनिवार को थाना क्षेत्र के डाहर गाँव में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक का शव घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक की पहचान बिंदर (35 वर्ष) पुत्र चंद्र किरण के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, शव करीब दो दिन पुराना है, जिसकी वजह से हालत काफी खराब हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों
में हड़कंप मच गया और भीड़ इकट्ठा हो गई। थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि
युवक का शव बरामद कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा
कि शव की स्थिति को देखकर प्रतीत होता है कि मौत दो दिन पूर्व हुई होगी। मामले की
जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का
स्पष्ट पता चल सकेगा। इस घटना से पूरे गाँव में शोक और दहशत का माहौल है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
No comments:
Post a Comment