नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय की राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में राजनीति में उनके योगदान के विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या प्रोफेसर किरण प्रदीप द्वारा की गई।
कार्यक्रम में अंजू द्वारा राजनीति में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के योगदान विषय पर प्रकाश डालते हुए देश ने कैसे वाजपेई जी और भूतपूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम आजाद के नेतृत्व में परमाणु बम का निर्माण किया, छात्रों को इससे परिचित कराया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन प्रोफेसर विनीता गुप्ता राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा किया गया, कार्यक्रम में प्रोफेसर ज्योत्सना, प्रोफेसर पूनम सिंह, डॉ. प्रतिमा चौरसिया, डॉ. पूजा राय, डॉ. अल्पना, सिद्धि गुप्ता, रुचि गुप्ता, डॉ. शुभा मालवीय, डॉ. कीर्ति अग्रवाल, नीतू गुप्ता, सीमा सैनी, कल्पना आदि प्रवक्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment