Friday, August 15, 2025

'अपने दिल की सुनें, अपने दिल को चुनें' पुस्तक का विमोचन



सपना सीपी साहू 
नित्य संदेश, इंदौर : वामा साहित्य मंच ने वसंत उत्सव के मौके पर 'अपने दिल की सुनें, अपने दिल को चुनें' शीर्षक से आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता के सफल आयोजन के बाद, मंच की लेखिकाओं द्वारा लिखित स्लोगनों के साझा संग्रह पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया। 

इस अनूठी प्रतियोगिता का आयोजन फरवरी माह में प्रेम दिवस के अवसर पर किया गया था, जिसमें वामा की कई लेखिकाओं ने हिस्सा लिया। इस संग्रह का संपादन मंजू मेहता और कुमुद अजय मारू ने किया है, जिन्होंने सभी स्लोगनों को एक पुस्तक का रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुस्तक का विमोचन वामा साहित्य मंच की अध्यक्ष ज्योति जैन और सहसचिव अंजना चक्रपाणी मिश्र ने संयुक्त रूप से किया।

यह पुस्तक दिल और उससे जुड़ी भावनाओं के विभिन्न पहलुओं को दर्शाती है और वामा साहित्य मंच की रचनात्मक प्रतिभाओं को उजागर करती है। यह प्रकाशन मंच द्वारा साहित्य को बढ़ावा देने और नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

No comments:

Post a Comment