Sunday, August 24, 2025

लावड़ चौकी में शांति समिति की मीटिंग का आयोजन


नित्य संदेश ब्यूरो 
लावड़। रविवार की शाम कस्बा लावड़ पुलिस चौकी में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। आगामी गणेश चतुर्थी और अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने पर चर्चा करने के लिए यह बैठक की गई।

थाना इंचौली प्रभारी जितेंद्र त्रिपाठी ने बैठक में मौजूद लोगों से पिछले वर्षों में हुए आयोजनों के बारे में जानकारी ली, बैठक में कस्बेवासियों ने सड़क पर लगने वाले जाम की समस्या को उठाया और इसके समाधान के लिए सड़क के किनारे बनी पीली पट्टी के नियम को सख्ती से लागू करने की मांग की। इसके साथ ही, लोगों ने स्कूलों के सामने ढाबों पर छुट्टी के समय असामाजिक तत्वों के जमावड़े को रोकने, कॉलेज के पास छुट्टी के समय पुलिस की तैनाती बढ़ाने, और मुख्य सड़कों पर गश्त तेज करने की भी मांग रखी। 

थानाध्यक्ष ने लोगों को उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. वहीं, लावड़ पुलिस चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने सभी से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की। इस बैठक में महकार सैनी, मोहन सैनी, शाहिद इस्लाम, आजाद अंसारी, यादराम जाटव, नायाब रिजवी, आरिफ फैजी, गौरव गुप्ता समेत आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment