Saturday, August 23, 2025

विद्या यूनिवर्सिटी के छात्रों ने खबरों की बारीकियों को समझा

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। विद्या यूनिवर्सिटी के मल्टीमीडिया, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों के लिए आज का दिन रोमांच से भरा रहा। उनका एक शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम नोएडा फिल्म सिटी के इंडिया टुडे ग्रुप पहुंचा, जहां आज तक चैनल की सुप्रसिद्धं एंकर अंजना ओम कश्यप से मुलाकात की।

उनके कार्यक्रम हल्ला बोल के दो कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, जिसका सीधा प्रसारण हुआ। इसके साथ सभी विद्यार्थियों ने बहस बाजीगर कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान सभी विद्यार्थियों ने न्यूज रूम में लाइव काम होते देखा। साथ ही स्टूडियो में कैसे काम होता है, कितने लोग और कैमरे उपयोग में लाए जाते हैं, लाइव शो कैसा होता है, इसकी बारीकी से जानकारी प्राप्त की। आज तक की फायर ब्रांड एंकर अंजना ओम कश्यप को सामने देखकर विद्यार्थी काफी रोमांचित थे। इसके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, गौरव भाटिया, आज तक के पूर्व एंकर दीपक चौरसिया, आशुतोष आदि प्रसिद्ध हस्तियों से रूबरू हुए। कार्यक्रम का संयोजन विभागाध्यक्ष डॉ. ममता भाटिया ने किया। शैक्षिक भ्रमण पर फैकल्टी ऑफ डिजाइन, लिबरल एंड फाइन आर्ट की डीन डॉ. रीमा वर्ष्णेय ने सभी को शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment