Saturday, August 16, 2025

रोटरी क्लब के सदस्यों ने आभा मानव मंदिर में बुजुर्गों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। आभा मानव मंदिर वरिष्ठ नागरिक सेवा सदन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब मेरठ के सदस्यों ने बुजुर्गों के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया एवं स्वतंत्रता दिवस मनाया। ध्वजारोहण क्लब अध्यक्ष पंकज कंसल ने किया। 

सचिव आलोक बंसल ने देश की आजादी के लिए शहीदों की कुर्बानी के बारे में बताया । सेवासदन की संवासिनी मीना गुप्ता ने "ए मेरे वतन के लोगों" गीत गया .1971 की भारत पाकिस्तान की लड़ाई में भाग ले चुके इंडियन नेवी से सेवानिवृत नागेंद्र पाल ने भारतीय सेना की पराक्रम और शौर्य की गाथा सुनाई और बताया कि किस प्रकार भारत ने पाकिस्तान की सेना को घुटनो पर ला दिया था । डॉक्टर आलोक शर्मा ने बताया कि आजादी के बाद जिम्मेदारी केवल सरकारों की नही ,हमारी भी है। सभी ने मिलकर सामूहिक राष्ट्रगान किया एवं स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर सुरेश चंद्र गोविल ,विकास गोयल ,वृंदा गोयल, कुसुम बंसल, प्रियंका सिंघल, आभा गोविल व अन्य मौजूद रहे अन्य लोग मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment