नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान मिशन के अंतर्गत तिरंगा क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।
प्रतियोगिता का आयोजन डॉ गौरी एवं डॉ रामचंद्र सिंह के द्वारा कराया गया। प्रतियोगिता में बीए द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की छात्राओं ने सुंदर तिरंगा क्राफ्ट जैसे वॉल हैंगिंग, टेबल डेकोरेटिव पीस, आदि बनाए। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अंजू सिंह ने सभी छात्राओ के द्वारा बनाए गए तिरंगा क्राफ्ट की सराहना की। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान असमी एवं द्वितीय स्थान शीतल एवं कामिनी तथा तृतीय स्थान अनिका एवं अक्शा का रहा।
वंशिका एवं इलमा ने भी अच्छा क्राफ्ट बनाया। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्राओं में देश प्रेम एवं देशभक्ति की भावना जगाने के लिए एक सशक्त माध्यम होती है साथ ही छात्राओं की रचनात्मकता को भी बढाती है।
No comments:
Post a Comment