Friday, August 8, 2025

छात्रों ने रक्षाबंधन पर वरिष्ठ अधिकारियों को राखी बाँधी

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठरक्षाबंधन के अवसर पर महावीर इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संजय कुमार मीना एवं पुलिस अधीक्षक (यातायात) राघवेंद्र कुमार मिश्रा को राखी बाँधकर भाईचारे और सुरक्षा के प्रतीक इस पर्व को विशेष रूप से मनाया।


छात्रों ने विद्यालय की यूनीफ़ॉर्म में उपस्थित होकर अपने हाथों से बनाई गई सुंदर राखियाँ बाँधी और अधिकारियों को शुभकामनाएँ दीं। इस भावनात्मक क्षण ने समाज में आपसी सम्मान और सहयोग की भावना को और मजबूत किया। कुलपति यश कौशिक एवं प्रधानाचार्य नवीन कुमार शर्मा ने दोनों अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक चित्र लेने और मिठाइयों के वितरण के साथ हुआ, जिससे सभी के चेहरे पर मुस्कान और दिलों में एकता की भावना जागृत हुई।

No comments:

Post a Comment