Friday, August 29, 2025

पार्टी संगठन मजबूत होगा, तभी लड़ी जाएगी लड़ाई: अभिषेक द्विवेदी


नित्य संदेश ब्यूरो 
किठौर। आम आदमी पार्टी के प्रभारी अभिषेक द्विवेदी के दिशा-निर्देशन में कार्यकर्ताओं की मीटिंग संपन्न हुई। अध्यक्षता संदीप त्यागी ने की। "सीताराम इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी" ग्राम पंचायत मवी में यह बैठक संपन्न हुई। कार्यक्रम का संचालन हस्तिनापुर विधानसभा अध्यक्ष अनमोल कुमार ने किया।

इस अवसर पर अभिषेक द्विवेदी ने कहा कि सभी प्रतिदिन लोगों को संगठन से जोड़ने के लिए प्रेरित करें, जिससे जनता के मुद्दों को आसानी से उठाया जा सके और जनता की समस्याओं से निदान दिलाया जा सके। इस अवसर पर भरत अग्रवाल ने कहा है कि आज दिल्ली की जनता बहुत पछता रही है, क्योंकि बीजेपी की सरकार आने पर वहां की बुनियादी सुविधाओं को बीजेपी सरकार ने बंद करने का काम किया है। 

इस अवसर पर मनोज मलिक पूर्व प्रधान, राहुल प्रधान, शिवम त्यागी, आशीष त्यागी, अर्जुन, गुलशन कुमार, राकेश कुमार सोनी, कृष्ण पाल सिंह, आशीष, अंशुल, आयुष, शुभम, अंजुल त्यागी, मोनू त्यागी आदि लोग रहे।

No comments:

Post a Comment