Sunday, August 31, 2025

वरिष्ठ समाजसेवी परवेज अली खजूरी नोएडा में हुए सम्मानित

 

रवि गौतम 
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। वरिष्ठ समाजसेवी प्रवेज अली खजूरी को स्पार्क मिंडा फाऊंडेशन नोएडा व कल्पतरू सोसायटी नोएडा ब्लड बैंक द्वारा दिव्यांग जनों की सेवा के लिए समिति की चेयरपर्सन अनूप गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया। परवेज अली दिव्यांग जनों को लगातार लाभांश करवा रहे हैं। परवेज अली ने नोएडा में 60 दिव्यांग को लाभान्वित कराया है। इस अवसर पर स्पार्क मिंडा से कोमल प्रवीण करण आदि मौजूद रहे। परवेज खजूरी विकलांग के लिए दिन रात मेहनत कर आत्म निर्भर बना रहे हैं। उनकी समाज सेवा क्षेत्र में लोकप्रिय हो रही है

No comments:

Post a Comment