नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय माधवपुरम में राष्ट्रीय खेल दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। शारीरिक शिक्षा विभाग में कार्यरत डॉक्टर नितिन चौधरी ने उपस्थित छात्राओं, अध्यापकों व कर्मचारियों को भारतीय खेलों के परिदृश्य में मेजर ध्यानचंद के योगदान के बारे में बताया।
इस अवसर पर टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) अंजू सिंह ने समस्त को संबोधित करते हुए कहा कि किस प्रकार खेल व शारीरिक फिटनेस आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत बन चुकी है, युवा पीढ़ी व समस्त नागरिकों को खेलों व शारीरिक फिटनेस के प्रति जागरूकता के लिए हम सभी शिक्षकों का योगदान सर्वोपरि है, इस दिशा में हम सभी को प्रयास करते रहना चाहिए। इस अवसर पर निर्णायक की भूमिका में डॉक्टर भारती शर्मा व डॉक्टर नितिन चौधरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर पूनम भंडारी के द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment