-न्यू शिवलोक कॉलोनी, गुर्जर चौक, अम्हेंडा-आदिपुर में की विकास की मांग
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में न्यू शिवलोक कॉलोनी, गुर्जर चौक, अम्हेंडा-आदिपुर के सैकड़ों निवासी कमिश्नरी पार्क पर एकत्र हुए। वहां से जिलाधिकारी कार्यालय तक जोरदार विरोध-प्रदर्शन करते हुए पैदल मार्च निकाला। लोगों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपने रास्ते के निर्माण की मांग को पुरज़ोर तरीके से उठाया।
जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा, देश से लेकर प्रदेश और नगर निगम तक ट्रिपल इंजन की भाजपा सरकार, फिर भी शिवलोक कॉलोनी के लोग टूटी सड़क और जलभराव के कारण झेल रहे हैं अत्याचार। कॉलोनी का मुख्य आम रास्ता, जो मवाना रोड श्रीराम धर्मकांटा से होकर सच आरओ एवं सूरज फार्म हाउस तक जाता है, पूरी तरह जर्जर हो चुका है और उस पर स्थायी जलभराव रहता है। वर्तमान समय में यह मार्ग न होकर बदबूदार झोड़ (तालाब) में तब्दील हो चुका है। बरसात के दिनों में हालात और भी भयावह हो जाते हैं, गंदा और सड़ा हुआ पानी घरों तक घुस आता है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित होता है और लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। हमारी माँग है कि कॉलोनी के मुख्य मार्ग का तत्काल पुनर्निर्माण कराकर पक्की सड़क बनाई जाए। स्थायी जलभराव खत्म करने के लिए जल निकासी की समुचित एवं स्थायी व्यवस्था की जाए।
विरोध प्रदर्शन में महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला संरक्षक एसके शर्मा, किसान प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रंजन, फुरकान त्यागी, हेम कुमार, शिव कुमार, गजेंद्र, किरण, सीता, पूजा, रौशनी, रुचि, बिमला, पारस, ओमप्रकाश, रज्जु, आर्याल, रूपराम, बाबू, जसबीर क्षेत्रवासी एवं पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment