Friday, August 1, 2025

रीन्यूएबल एनर्जी ही है विश्व ऊर्जा संकट का स्थायी समाधानः डॉ. विवेक त्यागी

 


मितेंद्र कुमार गुप्ता

नित्य संदेश, मेरठ। ब्राजील में आयोजित विश्व संसद एनर्जी क्राइसिस पर वैश्विक विमर्श कार्यक्रम में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के विधि अध्ययन संस्थान के समन्वयक एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विवेक कुमार त्यागी ने प्रभावी रूप से सहभागिता की। इस वैश्विक संसद की अध्यक्षता प्रतिष्ठित पर्यावरणविद् प्रो. जॉर्ज इसहाक टोरेस मैनरिक ने की, जबकि संचालन प्रो. डेलिन्टन रिवैरो (ब्राजील) और प्रो. क्लैडी कालगैरो द्वारा किया गया।


अपने संबोधन में डॉ. विवेक कुमार त्यागी ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कहा कि वर्तमान में सम्पूर्ण विश्व भू-राजनीतिक तनाव, तेजी से बढ़ती जनसंख्या और वैश्विक व्यापारिक प्रतिस्पर्धा के कारण अभूतपूर्व ऊर्जा संकट का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के उपरांत वैश्विक उत्पादन और आपूर्ति श्रृंखलाएं प्रभावित हुईं, जिससे ऊर्जा संकट और भी गहराता गया। इसके अतिरिक्त, रूस-यूक्रेन युद्ध (फरवरी 2022) ने यूरोप समेत पूरी दुनिया को इस संकट की ओर धकेल दिया। सीसीएसयू के विधि अध्ययन संस्थान में इस व्याख्यान का सीधा प्रसारण हुआ, जिसे देखने-सुनने के लिए विभाग के शिक्षकगण, शोधार्थी और छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment