नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। एंटी करप्शन सोशल वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के केंद्रीय
कार्यालय पर बड़े ही धूमधाम से आजादी का राष्ट्रीय महोत्सव मनाया गया।
संस्था के सभी कार्यकर्ताओं ने देश प्रेम के हित में अपने-अपने विचार रखें और
देश की आजादी में वीर क्रांतिकारियों को
याद किया, वीर बलिदानी सपूतों को नमन किया और सभी ने उनको ना भूलने की
कसम खाई। सीनियर टीम ने अपनी आजादी
के बारे में सभी को जागरूक किया और कहा कि जब तक हम मानसिक रूप से आजाद नहीं होंगे, तब तक हम सफल नहीं हो पाएंगे, इसलिए हम
सबको मानसिक तौर पर भी आजाद होना होगा और हम सब एकजुट होकर ही देश को कामयाब
बनाएंगे। अंत में राष्ट्रीय अध्यक्ष जमा चौधरी ने कहा कि हम
सभी को एकजुट रहना है, तभी अपने देश में तरक्की कर पाएंगे।
No comments:
Post a Comment