Monday, August 25, 2025

अफजालपुर पावटी में वित्तीय समावेशन शिविर का किया गया आयोजन

नित्य संदेश ब्यूरो 
जानीखुर्द। ब्लॉक के ग्राम अफजालपुर पावटी में वित्तीय समावेशन शिविर का सफल आयोजन किया गया।

इस अवसर पर केनरा बैंक प्रधान कार्यालय से महाप्रबंधक अरुण नागप्पन, क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख एवं उप महाप्रबंधक वेकट रामुलू, अग्रणी जिला प्रबंधक (LDM) मेरठ, ग्राम प्रधान मनोज कुमार, मंडलीय प्रबंधक कमल, शाखा प्रबंधक (पांचली खुर्द एवं भोला), CFL आरोह ग्रुप।तथा FLC मेरठ के प्रतिनिधियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं हमारे बैंक के संस्थापक अम्माबल सुब्बाराव पई को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया।

शिविर में उपस्थित जनसमूह को विभिन्न वित्तीय योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही RSETI मेरठ द्वारा संचालित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों की भी जानकारी दी गई। सभा के दौरान प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित हुआ, जिसमें उपस्थित जनसमूह ने योजनाओं के विषय में अपने प्रश्न पूछे।

No comments:

Post a Comment