Saturday, August 23, 2025

डिस्कवर यू का वास्तविक अर्थ है स्वयं को पहचानना: कुँवर शेखर विजेन्द्र



-शोभित विवि में हुआ दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संपन्न

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय में आयोजित डिस्कवर यू ओरिएंटेशन कार्यक्रम ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों को न सिर्फ ज्ञान और सीख का अवसर प्रदान किया, बल्कि उत्साह, आनंद और आत्म-खोज का एक यादगार अनुभव भी दिया। इस दो दिवसीय आयोजन में विद्यार्थियों ने अकादमिक मार्गदर्शन के साथ-साथ प्रेरणादायी व्याख्यानों, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और मनोरंजक गतिविधियों के माध्यम से सीखने और आनंद लेने का अनूठा संगम अनुभव किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुँवर शेखर विजेन्द्र ने कहा डिस्कवर यू का वास्तविक अर्थ है स्वयं को पहचानना। अपनी क्षमताओं, रुचियों और सीमाओं को समझना ही सफलता की पहली सीढ़ी है। जब तक हम स्वयं को नहीं पहचानते, तब तक अपनी ऊर्जा और सामर्थ्य का सही उपयोग संभव नहीं है। इमेज कंसल्टेंट मदीहा साह रसूल ने विद्यार्थियों को व्यक्तिगत ब्रांडिंग, उद्देश्यपूर्ण जीवन और प्रभावी संचार कौशल की महत्ता समझाई। 
कार्यक्रम के समापन पर भव्य संगीत संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें डिस्टॉर्शन बैंड की ऊर्जावान प्रस्तुति ने विद्यार्थियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गीत-संगीत और उल्लास से सराबोर इस शाम ने पूरे आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया। इन दो दिनों में 12 राज्यों से आए विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं और आत्म-खोज की नई राह पर कदम बढ़ाए।

No comments:

Post a Comment