Thursday, August 14, 2025

कमिश्नरी कार्यालय में अपर आयुक्त ने किया ध्वजारोहण

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कमिश्नरी कार्यालय में अपर आयुक्त अमित कुमार ने ध्वजारोहण किया। अपर आयुक्त ने स्वतंत्रता आंदोलन और आजादी के कालखंड के बारे में बताया।


उन्होंने कहा कि आज हम सब देशवासियों के लिए यह महत्वपूर्ण दिवस है। झंडारोहण करने के लिए हमारे देश के नायकों ने बहुत संघर्ष किया है। हम उन अमर बलिदानियों को जिन्होंने हमें और हमारे देश को स्वतंत्रता दिलाई, उनको नमन करते है, हम सभी का दायित्व है कि उनके बता आदर्शो व मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करें। 


केन्द्रीय गृहमंत्री ने मधु रानी को दिया पदक 

इस अवसर अपर आयुक्त द्वारा मधु रानी सिंह को पुलिस प्रशिक्षण उत्कृष्टता केन्द्रीय गृहमंत्री पदक प्रदान किया गया। इस अवसर पर सदस्य राजस्व परिषद सर्किट कोर्ट साहब सिंह, अपर आयुक्त अमरीष कुमार बिन्द, संयुक्त खाद्य आयुक्त राजन गोयल, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment