Wednesday, August 6, 2025

मां बगलामुखी धाम यज्ञशाला मंदिर में हुआ हवन व भंडारे का आयोजन


नरेश कुमार 
नित्य संदेश, मेरठ। सावन के समापन से पूर्व शहर के प्रमुख मंदिर मां बगलामुखी धाम यज्ञशाला श्री दक्षिणेश्वरी काली पीठ प्राचीन वन खंडेश्वर महादेव शिव मंदिर में बुधवार को सावन मास, शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को आचार्य प्रदीप गोस्वामी, उदित चौधरी, शिवानी चौधरी, माता मंजीत चौधरी, आशा गोस्वामी, सिमरन, अर्जुन सिंह वाधवा, तेजस्विनी वाधवा, अभिमन्यु बाधवा, कामेश शर्मा, हिमांशु वर्मा, विपुल सिंघल, नरेश कुमार. मुकुल, शिव आदि की मौजूदगी में हवन, पूजन के बाद विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। भंडारे में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। आचार्य प्रदीप गोस्वामी ने सावन माह का महत्व बताया।

No comments:

Post a Comment