नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। भारत के स्वतंत्रता दिवस की 79वी वर्षगांठ 15 अगस्त को मेडिकल कॉलेज के परिसर में आयोजित एक समारोह में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
स्वतंत्रता दिवस के इस कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरसी गुप्ता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, जिसके बाद एमबीबीएस पाठ्यक्रम की छात्राओ ने राष्ट्रगान गया।तदोपरांत नर्सिंग कॉलेज की छात्राओ ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया। डॉ ज्ञानेश्वर टोंक (सह-प्राचार्य एवं आचार्य व विभागाध्यक्ष, अस्थि रोग विभाग) ने सम्बोधन प्रस्तुत किया।
ध्वजारोहण समारोह के बाद एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मेडिकल कॉलेज में चल रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों जैसे एमबीबीएस, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के छात्र-छात्राओ ने विभिन्न प्रस्तुतिया दी। जिनमे नृत्य प्रस्तुति, देशभक्ति गीत, नाटक आदि प्रस्तुतिया शामिल थी।
प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने लाला लाजपत राय की स्थापित मूर्ति पर माला चढ़ायी एवं बताया कि चूँकि राष्ट्र 2047 तक विकसित भारत के सरकारी विज़न को साकार करने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, इसलिए इस वर्ष के समारोह का विषय " नया भारत" है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि अनुशासन सभी की ज़िंदगी में बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए हम सभी को अनुशासन में रहना चाहिए। स्वतंत्रता दिवस के इस कार्यक्रम को डॉ अंशु सिंह (सह-आचार्य, पैथोलॉजी विभाग) द्वारा संचालित किया गया।
No comments:
Post a Comment