रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। बाल विकास व स्वास्थ्य विभाग अभियान के तहत परिक्षितगढ सीएससी प्रभारी रवि शंकर शर्मा को मेरठ विकास भवन में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस उपलब्धि स्टाफ में खुशी की लहर दौड़ गई।
नगर के सीएससी प्रभारी डा रवि शंकर के नेतृत्व में बाल विकास स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जाए। अभियान में 5 वर्षों तक के बच्चे को चयनित किए जाते हैं। जनपद मेरठ में सबसे ज्यादा 2032 बच्चों की सननिग की गई। शुक्रवार को विकास भवन में जिला विकास अधिकारी नूपूर गोपाल जनपद मेरठ में परिक्षितगढ सीएससी प्रभारी डॉक्टर रवि शंकर शर्मा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस उपलब्धि पर डॉ प्रियंका सिंघल डॉक्टर लता गौतम डॉ बिजेश डॉ प्रवीण कुमार डॉ ललिता डॉ इकरार अहमद डॉक्टर शाह आलम अंकित सुरेश जितेंद्र गंगा प्रसाद अवनीश तुषार धामा विजय नरेंद्र नाजिम सीमा प्रदीप बबली राहुल प्रवेश एहसान आशा आंगनबाड़ी ने बधाई दी है
No comments:
Post a Comment