Sunday, August 3, 2025

चोर बता मजदूरों के साथ की मारपीट, पुलिस ने गिरफ्तार कर किया चालान


अर्जुन देशवाल 
नित्य संदेश, बहसूमा। बहसूमा में बाईपास पर मजदूरों को चोर समझ कर पीटा।करीब दो दर्जन लोगों ने उसके साथ मारपीट की।और विडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। बहसूमा पुलिस ने मामला संज्ञान में आते ही तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार कर रिपोर्ट दर्ज की बाद में पुलिस ने उनका शांति भंग में चालान कर दिया। 

थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने बताया कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति होने की सूचना तत्काल डायल 112 या थाना पुलिस को दें। अफवाहों को नजरंदाज करें। सोशल मीडिया का इस्तेमाल सकारात्मकता के लिए करें। उन्होंने कहा कि कानून को अपने हाथों में ना लें।झूठी अफवाहों फैलानें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में गश्त की जा रही है सोशल मीडिया पर भी पुलिस लगातार नजर रखे हुए हैं। उन्होंने नागरिकों से कहा कि चोर होने की अफवाह न फैलाएं। थाना प्रभारी ने कहा कि यदि कोई भी असामाजिक तत्व अफवाह फैलता हुआ मिला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment