Saturday, August 23, 2025

दुकानों के गल्ले तोड़कर हजारों रुपए की चोरी


खालिद इकबाल 
नित्य संदेश, जानीखुर्द। थानाक्षेत्र के कस्बा सिवालखास में अलग-अलग दुकानों के गल्ले तोड़कर चोर हजारों रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए। घटना की सीसीटीवी फूटेज सोशल मीडिया पर वायरल है।

घटना शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे की है। दो अज्ञात युवकों ने खानपुर रोड स्थित फारूक सीमेंट वालों की दुकान का गल्ला तोड़ा और नकदी चोरी कर ली। इसके अलावा करीब में ही स्थित सोनू कोल्ड ड्रिंक एजेंसी का शटर खोलकर गल्ला तोड़ दिया। एजेंसी के संचालक और संयुक्त व्यापार संघ के प्रभारी फिरोज खान सोनू ने बताया कि कस्बे में चोर सक्रिय है और दुकान से करीब अस्सी हजार रुपए की नकदी चोरी हुई है। पीड़ित दुकानदारों ने पुलिस को तहरीर दी है।

चौकी प्रभारी शैलेन्द्र कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही चोरी की वारदात का खुलासा किया जाएगा। संयुक्त व्यापार संघ ने चोरी का खुलासा नहीं होने पर वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की बात कही है।

No comments:

Post a Comment