Tuesday, August 26, 2025

ग्रामीणों ने अमर सिंहपुर के जंगल में देखा तेंदुआ, मचा हड़कंप


रवि गौतम 
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। देर रात ग्राम अमर सिंहपुर के जंगल में एक समाधि पर तेंदुआ बैठा दिखाई दिया, जिसे देखकर लोग के होश उड़ गए।

जानकारी के अनुसार, ग्राम शिवपुरी निवासी नरेंद्र भाटी अपने साथियों के साथ कार से गांव जा रहे थे, जब कार अमर सिंहपुर मार्ग पर जा रही थी, तभी तेज रोशनी में तेंदुआ दिखाई दिया, जिस पर उन्होंने रुककर उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। वायरल होने पर वन विभाग के अधिकारियों में हलचल मच गयी। क्षेत्र अधिकारी विनोद सजवाण मय फोर्स के साथ पहुंचे और कई घंटे तक खेत में तलाश किया, लेकिन तेंदुआ का कोई पता नहीं चला। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार तेंदुआ जंगल में दिखाई दिया है।

No comments:

Post a Comment