Monday, August 18, 2025

फौजी के साथ मारपीट करने वाले आधा दर्जन आरोपी अरेस्ट


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। थाना सरूरपुर पुलिस द्वारा भूनी टोल पर टोल कर्मियों द्वारा मारपीट करने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रभारी निरीक्षक अजय शुक्ला ने बताया कि बिट्टू व अज्ञात 08-10 टोल कर्मचारी पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।

कृष्ण पाल पुत्र भरत सिंह निवासी ग्राम गोटका ने तहरीर दी थी। उसके पुत्र कपिल व दो साथी शिवम, सुधीर के साथ गाली गलौच करने, लाठी-डण्डों, लोहे की रॉड से मारपीट व जान से मारने की नियत से हमला करने का आरोप लगाया था। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।

इनको किया गया गिरफ्तार
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सचिन पुत्र मुकेश निवासी ग्राम पांचली, विजय पुत्र अरुण निवासी करनावल, अनुज पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम दुर्जनपुर, अंकित पुत्र दारा सिंह निवासी ग्राम छुर थाना सरधना, सुरेश राणा पुत्र राजपाल निवासी ग्राम बढ़हल थाना दोघट जनपद बागपत एवं अंकित शर्मा पुत्र नरेश निवासी ग्राम सूजती थाना दोघट जनपद बागपत को थाना सरूरपुर पुलिस द्वारा टूटी पुलिया से गिरफ्तार किया गया।

No comments:

Post a Comment