Tuesday, August 5, 2025

पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक के निधन को लेकर गहरा दुख जताया

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। राष्ट्रीय लोक दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव प्रतीक जैन पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक के निधन को लेकर गहरा दुख जताया है। प्रतीक जैन ने कहा कि पूर्व राज्यपाल एवं वरिष्ठ जननेता सत्यपाल मलिक हमेशा जनहित की बात निर्भीकता से रखते रहे। जननायक जनता पार्टी उनकी बेबाक राजनीति, किसान हितैषी सोच और सार्वजनिक जीवन में सादगी को सादर नमन करती है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। प्रतीक जैन और मुकेश जैन ने सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ मतलूब गौड़ लोकदल जिला अध्यक्ष, अयूब अंसारी पूर्व मंत्री, मोबीन, देवेंद्र प्रधान एस प्रेजिडेंट मेरठ कॉलेज और सभी मेरठ कॉलेज के छात्र व साथी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment