Monday, August 25, 2025

गाय से भरा कैंटर पकड़ा, सुरक्षित गौशाला भेजा


नित्य संदेश ब्यूरो 
सरूरपुर। मां शाकुंभरी देवी मंदिर मठ सहारनपुर अध्यक्ष एवं युवा एकता सेवा समिति संगठन के राष्ट्रीय मुख्य सचिव महंत सहजानंद ब्रह्मचारी महाराज तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका चौधरी के दिशा-निर्देश पर युवा एकता सेवा समिति संगठन और सनातन हिंदू परिषद गौ रक्षा दल की टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। 

टीम को फोन के माध्यम से सूचना मिली कि सरधना सब्जी मंडी स्थित गौशाला से एक कैंटर नंबर UP15HT2833 में 20 से 30 गाय भरकर ले जाया जा रहा है। जानकारी मिलते ही संगठन ने तुरंत सरधना पुलिस को अवगत कराया और टीमों को सक्रिय कर अलग-अलग स्थानों पर तैनात कर दिया। उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष निशा चौहान व अंकित खेड़ा ने जानकारी दी कि सूचना मिलने के बाद संगठन के लोग सक्रिय हो गए। जिसके बाद कांवड़ मार्ग पर खतौली की तरफ जाते हुए गाय से भरा कैंटर पकड़ लिया गया। जांच के दौरान पता चला कि वाहन में भरी गई गाय दौराला थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़ी गांव से इकट्ठा कर लाई गई थीं और उन्हें गौशाला के लिए बताया गया। 

इस घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा है और ग्रामीणों ने संगठन की इस सतर्कता की सराहना की। संगठन के अंकित भारद्वाज खेडा प्रदेश अध्यक्ष, निशा चौहान प्रदेश उपाध्यक्ष, हितेश शर्मा जिला संयोजक मेरठ, अंकित गोस्वामी, सचिन, शुभम पदाधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment