Breaking

Your Ads Here

Sunday, August 31, 2025

श्री रामलीला दशहरा कमेटी कसेरूखेड़ा ने शुरू की मेले की तैयारियां


 
सैनी फार्म हाउस में दशहरा पर्व मनाने के लिए हुई मीटिंग 

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। श्री रामलीला दशहरा कमेटी कसेरूखेड़ा की एक अहम बैठक रविवार को सैनी फार्म हाउस पर संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता समाज सेवी चौधरी यशपाल सिंह व संचालन नंदकिशोर ने किया।

इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने बताया कि दशहरा पर्व प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी आगामी 2 अक्टूबर को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।संचालन कर रहे नंदकिशोर ने बताया कि रावण का पुतला बनाने का कार्य सोमवार से प्रारंभ कर दिया जाएगा, जिसे कमेटी से जुड़े सदस्य ही भव्य रूप देंगे। बैठक में कमेटी के कोषध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार ने पिछले वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और इस वर्ष का अनुमानित खर्चे की बात बैठक में रखी। बैठक में पूर्व पार्षद सुशील सैनी व विनोद सोनकर ने कमेटी के सभी वरिष्ठ सदस्यों व सभा की अध्यक्षता कर रहे चौधरी यशपाल सिंह, नंदकिशोर ,जयप्रकाश, पुष्पेंद्र, रामनिवास, मनीष गुप्ता, पार्षद सुशील सैनी, कन्हैयालाल, शक्ति राज सिंह एडवोकेट, कुणाल दीक्षित एडवोकेट, कांता प्रसाद को शॉल और माला पहनाकर सम्मानित किया।

अध्यक्ष विनोद सोनकर ने बताया कि सभी रामलीला दशहरा कमेटी के सदस्य एकजुट होकर दशहरे मेले का सफल आयोजन करेंगे। इस अवसर पर विनोद सोनकर, सुशील सैनी, नंदकिशोर, जयप्रकाश, कन्हैया लाल, श्रीनिवास, हरविंदर, टीटू, अनिकेत पवार, कपिल देव शर्मा, संजय सोनकर, नितिन वर्मा, मन्नू वर्मा, शक्ति राज सिंह एडवोकेट, कुणाल दीक्षित, पिंटू कनौजिया और काफी संख्या में कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here