Friday, August 8, 2025

कहासुनी के दौरान हुई थी विनय की हत्या, आरोपी से पुलिस की हुई मुठभेड़

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। थाना सरधना पुलिस व स्वॉट टीम देहात ने शुक्रवार रात संयुक्त कार्यवाही की। इस दौरान विनय हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी को अरेस्ट कर लिया। आरोपी 25 हजार रुपए का ईनामी है, जिससे पुलिस की मुठभेड़ हो गई। उसके कब्जे से आलाकत्ल एक पिस्टल 32 बोर व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की। 

प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह ने बताया कि सोनू उर्फ निखिल पुत्र सुखवीर निवासी देवी मन्दिर लोक प्रिय रोड कस्बा सरधना, विकास उर्फ टिल्लर पुत्र दिनेश त्यागी निवासी ग्राम जुल्हैडा थाना सरधना व उनके अज्ञात साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। रामपाल सिंह पुत्र चरण सिह निवासी धर्मपुरी ईकडी रोड कस्बा व थाना सरधना ने बताया था कि उसके पुत्र विनय व साथी सागर को रास्ते में रोककर गाली गलौच कर मारपीट की। पुत्र विनय को सिर में गोली मारकर हत्या कर दी।

विवेचना में सागर पुत्र राजीव निवासी मोहल्ला धर्मपुरी ईकडी रोड सरधना का नाम प्रकाश में आया। पाया गया कि मृतक विनय व उसका दोस्त सागर आपस में बहुत करीबी दोस्त है तथा आपस में अच्छा उठना बैठना व खाना पीना है। घटना के दिन मृतक विनय व उसका दोस्त सागर ने कस्बा सरधना में ईसाईयों के कब्रिस्तान के पास बैठकर शराब पी तथा शराब पीने के दौरान दोनों की आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी व गाली गलौज हो गयी थी। तभी विकास उर्फ टिल्लर अपनी बुलेट मोटर साइकिल लेकर कब्रिस्तान के गेट पर आया, तभी सागर ने कहा कि लो मेरा भाई आ गया। विकास उर्फ टिल्लर ने शराब पी रखी थी। विकास ने अपनी पिस्टल लेकर विनय को धमकाया, इसके बाद विकास ने सुमित को फोन करके बुलाया, जिसके साथ निखिल भी आ गया था, तभी विकास द्वारा अपनी पिस्टल से विनय के सिर में गोली मार दी, जिसकी गोली लगने से मृत्यु हो गयी। 

इसके बाद विकास, निखिल व सुमित मोटर साइकिल से फरार हो गये तथा सागर विनय के साथ ही रहा, जो एफआईआर में गवाह बना है। विकास व सोनू उर्फ निखिल पर SSP ने 25-25 हजार का इनाम घोषित किया था। शुक्रवार रात को थाना सरधना पुलिस टीम व स्वॉट टीम देहात द्वारा विकास उर्फ टिल्लर को नेहरूनगर पुलिया से गिरफ्तार किया गया। 

इस दौरान पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया, पुलिस पार्टी द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में विकास उर्फ टिल्लर के दाहिने पैर के गोली लगने से घायल हो गया, जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से एक पिस्टल .32 बोर आलाकत्ल मय कारतूस जिन्दा व बुलेट बरामद हुई। 

No comments:

Post a Comment