Friday, August 29, 2025

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला स्वच्छता समिति की बैठक



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक आहूत की गई। 

बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु प्राप्त लक्ष्य (कैप) 5807 एवं 2300 कैप वापसी के संबंध में, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद को प्राप्त 02 प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट निर्माण ग्राम पंचायत-मुंडाली वि0ख0-खरखौदा एवं ग्राम पंचायत सिवाया, वि0ख0-दौराला के अनुमोदन, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनपद को प्राप्त 02 फीकल स्लज मैनेजमेंट यूनिट निर्माण हेतु ग्राम पंचायत के चयन, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 अंतर्गत ग्राम पंचायतो में सेग्रीगेशन शेड निर्माण हेतु भूमि चिन्हांकन, सामुदायिक शौचालय का संचालन एवं रख-रखाव, रेट्रोफिटिंग सर्वे उपरांत रेट्रोफिटिंग शौचालयो के कार्य की गुणवत्ता/सत्यापन आदि बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गया व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेन्द्र सिंह सहित समस्त जिला स्वच्छता समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment