Thursday, August 14, 2025

स्वतन्त्रता दिवस समारोह को लाईव देखिए वी मुवीज़ एंड टीवी के साथ

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। भारत के 79वें स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में वी के कंटेंट एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म वी मुवीज़ एंड टीवी-लाईव इवेंट्स, देशभक्ति की फिल्में औेर प्र्रीमियम ओटीटी शोज़, सभी को एक ही प्लेटफॉर्म पर ला रहे हैं। तो वी मुवीज़ एंड टीवी भारत की आज़ादी के जश्न के लिए प्रेरक एवं मनोरंजक डेस्टिनेशन बन गया है।


इस स्वतन्त्रता दिवस वी के उपभोक्ता देख सकते हैं:

लाईव स्ट्रीमिंगः वी मुवीज़ एण्ड टीवी पर स्वतन्त्रता दिवस समारोह की लाईव स्ट्रीमिंग, जिसमें नई दिल्ली के लाल किले से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सम्बोधन और ध्वजारोहण समारोह शामिल है। वी के सभी यूज़र इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, इसके लिए उन्हें वी मुवीज़ एण्ड टीवी का सब्सक्रिप्शन नहीं चाहिए।

विशेष वॉचलिस्टः स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में वी मुवीज़ एण्ड टीवी लेकर आए हैं विशेष रूप से क्युरेटेड वॉचलिस्ट, जिसमें भारत के लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉमर्स जैसे जियो हॉटस्टार, सोनीलिव, ज़ी5 आदि से सर्वश्रेष्ठ कंटेट शामिल है। वी के उपभोक्ता एक ही रीचार्ज पर एक ही प्लेटफार्म पर इस कंटेंट का लुत्फ़ उठा सकते हैं, उन्हें कई सब्सक्रिप्शन्स लेने की ज़रूरत नहीं होगी। इस क्यूरेटेड लिस्ट में - उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक (ज़ी5), मुखबिर- द स्टोरी फ अ स्पाय (ज़ी 5), सैम बहादुर (ज़ी 5), अवरोध्णः द सीज़ विदिन (सोनी लिव), नीरजा (जियो हॉटस्टार) सहित साहस, बलिदान और राष्ट्रीय गौरव की प्रेरणादायी सीरीज़ शामिल हैं।

मात्र रु 154 के शुरूआती प्लान्स के साथ वी मुवीज़ एण्ड टीवी 17 टॉप ओटीटी प्लेटफॉमर्स जैसे जियो हॉटस्टार, ज़ी 5, शेमारो आदि का एक्सेस देता है।  और दर्शकों के लिए किसी भी समय, किसी भी स्थान पर ब्लाकबस्टर मुवीज़, प्रीमियम शोज़ और लाईव इवेंट्स के एक्सेस को आसान बनाता है।

 

No comments:

Post a Comment