Wednesday, August 27, 2025

जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल औरा गोयंका वॉरियर्स ने जीते मैच


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। हापुड़ रोड स्थित जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में खेले जा रहे जीडी गायंकन कप में बुधवार को दो मैच खेले गए। इसमें जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल और गोयंका वॉरियर्स ने मैच जीते।

पहले मैच में जीडी गोयंका थंडरबोल्ट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर में दस विकेट खोकर 161 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोयंका वॉरियर्स की टीम ने 17.5 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। दूसरे मैच में जीडी गोयंका क्रिकेट एकेडमी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में दस विकेट खोकर 178 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीडी गायंका पब्लिक स्कूल की टीम ने 19.5 ओवर में 179 रन बनाकर मैच जीता। क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि बृहस्पतिवार को भी दो लीग मैच खेले जाएंगे।

No comments:

Post a Comment