Monday, August 11, 2025

कन्हैयालाल के परिवार ने मेरठ आकर देखी उदयपुर फाइल्स

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। बुढ़ाना गेट स्थित सिनेमा में उदयपुर फाइल्स की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। इस मौके पर अमित जानी और कन्हैयालाल का परिवार पत्नी जसोदा, बेटा यश साहू और तरुण साहू मौजूद रहे।


स्क्रीनिंग के दौरान अमित जानी ने घोषणा की कि फिल्म से होने वाली कमाई मृतक कन्हैयालाल के परिवार को दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बड़े वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में फिल्म की रिलीज़ रोकने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ी, लेकिन इसके बावजूद फिल्म रिलीज हो गई। साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं। अमित जानी ने कहा कि यह फिल्म सच्चाई को सामने लाने का प्रयास है और हर नागरिक को इसे देखना चाहिए, ताकि घटना की वास्तविकता सबके सामने आ सके।

No comments:

Post a Comment