Sunday, August 3, 2025

प्राथमिक विद्यालय की स्थिति बद से बदतर: पवन गुर्जर

 


-ड्रोन और चोरों के शोर से खौफ में जनता, सरकार अफवाह को करें दूर

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। प्राथमिक विद्यालय की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है, अधिकांश स्कूल गड्ढे में है, जहां हल्की बारिश में ही जल भराव की स्थिति बन जाती है, अधिकांश स्कूलों की बिल्डिंग जर्जर स्थिति में है, लेंटर के सरिया दिख रहे हैं, रेत गिर रहा है, पता नहीं कब क्या बड़ा हादसा हो जाए?


उक्त बातें रविवार को एक बयान के दौरान भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के प्रदेश अध्यक्ष पवन गुर्जर ने कहीं। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में नन्हे बच्चों का भविष्य कैसे उज्जवल होगा? प्राथमिक विद्यालय की दुर्दशा में सुधार को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन दिया जाएगा और जल्द स्कूलों की स्थिति में सुधार की मांग करेंगे, ताकि छोटे बच्चों का जीवन सुरक्षित और उज्जवल रहे। साथ ही जनपद में बढ़ रहे क्राइम व ग्रामीण क्षेत्रों में चोरों को लेकर बनी शक की स्थिति को लेकर भी बात रखेंगे, ताकि गरीब किसान, मजदूर रात को चैन की नींद सौ सके।


प्रदेश में बनी हुई है असमंजस की स्थिति?

आज का माहौल शांतिपूर्ण नहीं है, एक तरफ ड्रोन और दूसरी तरफ चोरों के आने के संदेह को लेकर ग्रामीणों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है? इन सबको लेकर सरकार किसी भी माध्यम से दूर करें और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी का भरोसा दिलाए।

No comments:

Post a Comment