Monday, August 11, 2025

"मेरा संविधान, मेरा स्वाभिमान" थीम के पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर "मेरा संविधान, मेरा स्वाभिमान" थीम के अंतर्गत अंग्रेजी विभाग द्वारा एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाl 

प्रतियोगिता का आयोजन डॉक्टर मोनिका चौधरी एवं डॉ रूबी द्वारा कराया गया। प्रतियोगिता में बीए एवं एमए की छात्राओं ने संविधान थीम पर जैसे की मौलिक अधिकार, कर्तव्य, संविधान का महत्व आदि विषयों पर सुंदर पोस्टर बनाएं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर अंजु सिंह ने सभी छात्रों के द्वारा बनाए गए पोस्टर्स की सराहना की तथा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर असमी एवं द्वितीय स्थान पर इकरा एवं सिमरन तथा तृतीय स्थान पर इल्मा एवं पायल रही। शाहीन एवं कामिनी ने भी सांत्वना स्थान प्राप्त किया। उक्त अवसर पर प्रोफेसर लता कुमार प्रोफेसर स्वर्णलता एवं डॉक्टर राजकुमार जी भी उपस्थित रहे।

इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्राओं में देशभक्ति, देश प्रेम की भावना जगाने संविधान का महत्व और समाज में उसका महत्व की जानकारी प्रदान करने के लिए एक सशक्त माध्यम होती हैं तथा साथ ही छात्राओं की जानकारी एवं रचनात्मकता को भी बढ़ती है।

No comments:

Post a Comment