Saturday, August 23, 2025

नमो भारत कॉरिडोर पर एनसीआरटीसी ने की उबर के साथ साझेदारी


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। यात्री सुविधा को बेहतर बनाने एवं निर्बाध गतिशीलता सुनिश्चित करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए एनसीआरटीसी ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर पर ऐप-आधारित लास्ट-माइल कनेक्टिविटी सेवा उपलब्ध कराने के लिए उबर के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

मीडिया प्रवक्ता ने बताया कि इस साझेदारी के तहत, उबर के अंतर्गत चलने वाली कैब, ऑटो और दोपहिया वाहनों सहित अन्य सेवाएँ, न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक सभी परिचालित नमो भारत स्टेशनों पर उपलब्ध होंगी। कॉरिडोर के अतिरिक्त खंडों के परिचालित होने के बाद ये सेवाएँ सभी 25 स्टेशनों तक विस्तारित हो जाएंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए नमो भारत स्टेशनों पर विशिष्ट पिक-अप, ड्रॉप-ऑफ पॉइंट्स निर्धारित किए गए हैं। उनकी ओर मार्गदर्शन के लिए साइनेजेज़ भी लगाए गए हैं। आने वाले दिनों में उबर नमो भारत यात्रियों के लिए विशेष छूट भी प्रदान कर सकता है।

प्रबंध निदेशक ने ये कहा
एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने कहा, "उबर के साथ यह साझेदारी नमो भारत कॉरिडोर के साथ लास्ट-माइल कनेक्टिविटी को सुदृढ़ करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। यह पहल यात्रियों को एक सुविधाजनक और एकीकृत यात्रा अनुभव प्रदान करेगी।

दिल्ली से मेरठ तक घटेगी दूरी
संपूर्ण नमो भारत कॉरिडोर के परिचालित होने के बाद अनुमानित है कि दिल्ली और मेरठ के बीच वर्तमान यात्रा समय घटकर केवल एक-तिहाई रह जाएगा, जिससे इस क्षेत्र में लोगों की यात्रा का अनुभव पूरी तरह बदल जाएगा।

No comments:

Post a Comment