Wednesday, August 6, 2025

साई इंटरनेशनल व गार्गी गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने डीएम को बांधी राखी


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। कलक्ट्रेट कार्यालय में बुधवार को कंकरखेड़ा स्थित साई इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं तथा गार्गी गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने जिलाधिकारी डा. वीके सिंह को आगामी रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य पर रक्षा सूत्र बांधकर उनका आशीर्वाद एवं स्नेह प्राप्त किया। जिलाधिकारी ने छात्राओं को भेंट स्वरूप चॉकलेट प्रदान की व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह, साई इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या डा. पूजा शर्मा, अकादमिक हैड डा. मौहम्मद रहीस, गार्गी गर्ल्स स्कूल की अध्यापिकाएं आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment