Friday, August 29, 2025

पारिवारिक कलह से तंग आकर ग्रामीण ने की आत्महत्या



नित्य संदेश ब्यूरो 
सरधना। रोहटा थाना क्षेत्र के गांव अरनावली में शुक्रवार को पारिवारिक विवाद से तंग आकर एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, गांव अरनावली निवासी अरविंद शर्मा (40) का अपने परिवार में किसी बात को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी कलह से परेशान होकर गुरुवार की रात उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया। बताया गया है कि अरविंद रात में सोने का बहाना कर अपने कमरे में गए और अंदर से दरवाजा बंद कर छत के हुक से फंदा लगाकर झूल गए। सुबह जब काफी देर तक अरविंद अपने कमरे से बाहर नहीं आए, तो परिजनों ने उन्हें आवाज दी। कोई जवाब न मिलने पर चिंतित परिवार वालों ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए, अरविंद फंदे पर लटके हुए थे। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा, पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने परिवार के सदस्यों से घटना के संबंध में पूछताछ की है।

No comments:

Post a Comment