Monday, August 18, 2025

टोलकर्मियों की गुंडागर्दी, सेना के जवान को खंभे से बांधकर पीटा



-आईडी कार्ड और मोबाइल छीना, कपड़े फाड़कर किया लहूलुहान, गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों का हंगामा, धरने पर बैठे पूर्व विधायक

मोहम्मद अली चौहान
नित्य संदेश, सरूरपुर। मेरठ-करनाल हाई-वे स्थित भूनी टोल प्लाजा देर रात जंग का मैदान बन गया। सेना के जवान कपिल और उसके चचेरे भाई शिवम को टोल कर्मचारियों ने न सिर्फ पीटा, बल्कि कपड़े फाड़कर लहूलुहान कर दिया। दोनों खून से सने हाल में किसी तरह अपनी जान बचाकर निकले। घटना की भनक लगते ही टोल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और हंगामा शुरू हो गया।

गांव गोटका निवासी कपिल राजपूत बटालियन में श्रीनगर में तैनात है। कुछ दिन पहले वह छुट्टी पर घर आया था। सोमवार सुबह 5 बजे उसकी दिल्ली से फ्लाइट थी, ताकि वह दोबारा ड्यूटी पर लौट सके। रविवार रात 9 बजे उसका चचेरा भाई शिवम कार से उसे एयरपोर्ट छोड़ने के लिए निकला। जैसे ही उनकी कार भूनी टोल पर पहुंची, कपिल ने सेना का पहचान पत्र दिखाकर छूट मांगी। आरोप है कि टोल कर्मचारियों ने उसका आईडी कार्ड और मोबाइल फोन छीन लिया। जब कपिल ने विरोध किया तो कर्मचारियों ने उस पर हमला बोल दिया। शिवम बीच-बचाव करने आया तो उसे भी बेरहमी से पीटा गया। मारपीट की यह पूरी वारदात टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। हमले के दौरान कपिल और शिवम के कपड़े फाड़ दिए गए और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना जैसे ही जवान के गांव गोटका और आसपास के लोगों तक पहुंची, देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जुट गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने टोल पर जमकर हंगामा किया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। हालात बिगड़ते देख आरोपी कर्मचारी मौके से फरार हो गए।

पुलिस की मौजूदगी में शांत हुए हालात
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। घायलों को तुरंत सीएचसी में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

गुस्साएं ग्रामीणों की चेतावनी
राजपूत बटालियन के जवान गोटका निवासी कपिल और उसके चचेरे भाई की बेरहमी से पिटाई के बाद ग्राम गोटका के ग्रामीणों ने साफ कहा कि अगर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे हाईवे जाम कर आंदोलन करेंगे।

No comments:

Post a Comment