Friday, August 15, 2025

जन कल्याण समिति को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया



नित्य संदेश ब्यूरो 
अलीगढ़। अग्रणी सामाजिक संस्था जन कल्याण समिति को समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए माबूदनगर हाजी नूर कोचिंग सेंटर द्वारा सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर डॉ अतीक एवं उनकी टीम ने संस्था के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि संस्था के सभी पदाधिकारी बहुत मेहनत से समाज कि बेहतरी के लिएं काम कर रहे हैं। जैसे रक्तदान शिविर, फ्री चिकित्सा कैंप अथवा कंबल वितरण जैसे अन्य सामाजिक काम को करके समाज का जो भला कर रहे उससे लोगों को सीख लेनी चाहिए और लोगों को संस्था कि वित्तीय सहायता करके जन कल्याण समिति की मदद करनी चाहिए, जिससे कि वो समाज में एक बेहतर कार्य करके अपने देश वासियों कि सेवा करते रहें, इसी क्रम में संस्था के अध्यक्ष इमरान खान ने हाजी नूर कोचिंग सेंटर के सम्मान समारोह को सराहनीय कार्य बताते हुए शुक्रिया अदा किया। 

संस्था के सचिव मुजफ्फर इकबाल ने सभी मंचासिन व अतिथिगण को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए इस दिन का महत्व बताया और भारतवासियों के लिए ये दिन सबसे बड़ा दिन है, इस लिए स्वतंत्रता दिवस हम सभी हिंदू , मुस्लिम, सिख, ईसाई को धूम धाम से मनाना चाहिए, मंच साझा करते हुए सचिव मुजफ्फर इकबाल ने कहा कि समाज को बेहतर बनाने के लिए शिक्षित और स्वस्थ होना बहुत जरूरी है अपने बच्चों को शिक्षित बनाए जिस से एक स्वस्थ और शिक्षित भारत बने। अंत में हाजी नूर कोचिंग सेंटर का सम्मान के लिए शुक्रिया अदा किया और कहा कि ऐसे सम्मान से संस्था के सभी लोगों का हौंसला बढ़ता है।

No comments:

Post a Comment